Read in English: What And Where Are We Indians Today?
नयी सहस्राब्दी के उषः काल में भारत अचम्भे और अनिर्णय के चौराहे पर अपने को खड़ा पाता है. यह एक दयनीय व ह्रदय विदारक स्थिति की ओर को इंगित करता है जबकि एक अरब से भी ज्यादा जनसँख्या वाला यह धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र अनेकानेक राजनैतिक, आध्यात्मिक व पन्थ विशेष के बौद्धिक सम्पदा सम्पन्न महानुभावों से अटा पड़ा है.
इस अचम्भे और अनिर्णय के चौराहे का प्रत्येक मार्ग विध्वंस की ओर ही पथ प्रशस्त करता दीखता है. भारतीय चित्त व मानस का मौलिक चिंतन, दर्शन, कला, नी...