कनाडा के वरिष्ट वैज्ञानिकों में से एक का कहना है कि उनको इस "प्रशासनिक मामले" ने बेहद आश्चर्यचकित और निराश कर दिया। जिसमें एक प्रमुख चीनी कनाडाई वायरोलॉजिस्ट (virologist), उसके बायोलॉजिस्ट (biologist) पति, और उसके छात्रों को विनीपेग में कनाडा के एकमात्र लेवल-4 लैब से निष्कासित कर दिया गया। और उनपर आर.सी.एम.पी. (RCMP) जांच भी बैठानी पड़ी।
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: क्या कोरोना वायरस एक जैविक हथियार है
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए: जैवयुद्ध विशेषज्ञ डॉ फ्रांसिस बॉयल – कोरोनावायरस एक जैविक युद्ध हथियार
कनाडाई लैब से चीनी जासूसों को कोरोनावायरस चोरी करते पकड़ा गया
क्यूबेक में लवल विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी और संक्रामक रोगों के विभाग के प्रोफेसर व संक्रामक रोगों पर अनुसंधान केंद्र के निदेशक Gary Kobinger ने कहा, कि “मुझे लगता है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यह सब अटकलें हैं, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जांच किसके बारे में है। तथ्य यह है कि आर.सी.एम.पी. (RCMP) मुझसे जुड़ा हुआ है, इसका और कोई कारण नहीं है। क्यों...